सर्पदंश से 16 साल की लड़की की मौत हो गई।
पटरंगा_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सर्पदंश से 16 साल की लड़की की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खण्ड पिपरा मजरे पासिन पुरवा गांव निवासी रामदीन की 16 वर्षीय पुत्री वंदना मंगलवार को घर में झाड़ू लगा रही थी उसी समय अचानक जहरीले सर्प ने डंस लिया। सर्प दंश की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन बालिका को इलाज के लिए निकट के ही एक निजी क्लीनिक लेकर जा रहे थे। क्लीनिक पहुंचने से पहले ही रास्ते मे बालिका की मौत हो गई।बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की किसी घटना की मुझे जानकारी नहीं मिली है।