सर्पदंश से बालिका की हुई मौत |
बीकापुर_अयोध्या|
लगातार हो रही बरसात के चलते जहरीले जीव जंतु अपने बिलों से बाहर निकल कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में लोगों के घरों में घुस रहे हैं। तारुन थाना क्षेत्र के बराव गांव में सर्पदंश से 6 वर्षीय मासूम बालिका की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया गया कि बालिका इशिका पुत्री राजनाथ निषाद बीती रात अपने माता पिता के साथ घर में सो रही थी। इसी दौरान जंतु ने हाथ में डस लिया। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत पर जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद और लोगों द्वारा गहरी शोक संवेदना जताई गई है।