307377959 830586047947125 28996060952464880 n - सरिया समेत ट्रक लूट कांड में बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता|

सरिया समेत ट्रक लूट कांड में बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता|

बीकापुर - अयोध्या

सरिया समेत ट्रक लूट कांड में बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता|

307377959 830586047947125 28996060952464880 n - सरिया समेत ट्रक लूट कांड में बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता|

बीकापुर_अयोध्या|

सरिया समेत ट्रक लूट कांड में बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता। पट्टी प्रतापगढ़ से लूटी गई थी ट्रक और सरिया, बीकापुर कोतवाली पुलिस ने ट्रक और सरिया किया बरामद। ट्रक पर लदी थी 16 टन सरिया। कोतवाली बीकापुर पुलिस ने उमरपुर भट्टे के पास से किया बरामद।
घटना में शामिल तीन आरोपी कमलेश यादव निवासी मंगारी खजुरहट बीकापुर, प्रमोद यादव निवासी गोवर्धन तारा कोछा बाजार तथा राम सुमिरन वर्मा निवासी पुरखे पुर थाना पूराकलंदर को गिरफ्तार किया गया।दुर्गापुर से पंजाब जा रही थी ट्रक। लुटेरों के पास से लूट में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी, व एक रिपीटर गन 1830 रुपए नकद बरामद, ट्रक चालक को कब्जे में लेकर आरोपियों द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम, ट्रक मालिक द्वारा प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी थाने में ट्रक गायब होने की दी गई थी तहरीर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार यादव द्वारा घटना का किया गया खुलासा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *