सरिया लादकर जा रही ट्रक में रोडवेज बस घुसी दो की दर्दनाक मौत तीन घायल

रौनाही - अयोध्या

20190607 211336 - सरिया लादकर जा रही ट्रक में रोडवेज बस घुसी दो की दर्दनाक मौत तीन घायल

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

  • रौनाही थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट सरिया लादकर जा रही ट्रक में रोडवेज बस घुसी दो की दर्दनाक मौत तीन घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से गाजीपुर डिपो सवारी लौट कर जा रही थी की रौनाही टोल प्लाजा के निकट सरिया लदी ट्रक में रोडवेज बस जा घुसी।
  • जिसके चलते बस में सफर कर रहे चंद सोहन पुत्र स्वर्गीय राम लखन आयु 32 वर्ष निवासी मवैया थाना आलमबाग गौतम शर्मा पुत्र तारकेश्वर शर्मा आयु 30 वर्ष निवासी भाटे सराय जिला गाजीपुर प्रतिमा गुप्ता पुत्री लालचंद आयु 24 वर्ष निवासी बस्ती भुजबल थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ शिव कांत पुत्र शिव प्रसाद शर्मा 28 वर्ष अशरफ पुर मजनुआ थाना जलालपुर जिला अंबेडकरनगर महावीर शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा आयु 56 वर्ष निवासी बरा तू थाना बर्रा कानपुर बस से जा रहे थे।
  • कि अचानक सरिया लदी ट्रक में रोडवेज जाकर घुसी घायलों को आज भोर 5:20 पर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विपिन वर्मा ने शिवाकांत पुत्र शिव प्रसाद शर्मा महावीर शर्मा पुत्र सुंदरलाल शर्मा को मृतक घोषित करते हुए दोनों का शव को मोर्चरी में रखवा कर कोतवाली नगर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस मेमो भेज दिया गया है वहीं घायल प्रतिभा गुप्ता को हालत गंभीर देखते हुए डॉ विपिन वर्मा द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *