सरयू स्नान कर नागेश्वरनाथ महादेव के अभिषेक की रही होड़, शिवमय हुई अयोध्या।
अयोध्या।
अयोध्या में सावन के पांचवें सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान कर नदी के पवित्र जल से नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक किया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी,कनक भवन ओर श्रीराम जन्मभूमि आदि मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही।
शिव भक्तों को असुविधा से बचाने के लिए नयाघाट से हनुमानगढ़ी तक राम पथ का खास तौर पर समतल किया गया। भक्तों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस सक्रिय रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रात से ही सतर्क रहे। भोर से ही पुलिस अधिकारियों ने नया घाट,नागेश्वरनाथ, हनुमानगंढ़ी और सरयू तट का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।