सरयू में डूबकर एक युवक की मौत:प्रेमिका से विवाद में आत्महत्या की आशंका |
अयोध्या के चौधरी चरण स्नान घाट की नहर से आज दोपहर एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआl युवक की उम्र करीब 24 साल हैl घटना स्थल से पुलिस ने युवक का नीले रंग का शर्ट का काला पैंट और चप्पल बरामद किया हैl
आसपास के लोगों ने मरने से पहले युवक को आज सुबह एक लड़की के साथ घूमते हुए देखा थाl वहां मौजूद लोगों के अनुसार दोनों में कहासुनी होते देखी गईlइसके बाद दोपहर 12 बजे युवक की लाश उतराती हुई दिखाई पड़ीl नयाघाट चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने एक महिला को चौकी पर बुलाकर उससे पूछताछ शुरू कर दी हैl