सरयू पुल पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर।
अयोध्या।
अयोध्या भाई को राखी बांधने जा रही बहन और भांजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि पति और पुत्री घायल हो गए। इनकी बाइक में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। सावन मेले में सक्रिय पुलिस ने नाका बंदी करके दुर्घटना कर भाग रहे वाहन को लिया कब्जे में ले लिया है। पींड़ित परिवार जनपद के ही थाना पूरा कलंदर क्षेत्र की भदोखर रामू का पुरवा की रहने वाला है। नयाघाट चौकी इंचार्ज विजयंत मिश्र ने अपने हमराही सहित घटना स्थल पर पहुंच शव के हिस्सों को एकत्रित कर पीएम के लिए भेज दिया। शोभा मौर्य बस्ती में अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी। पति राजन मौर्य व बेटी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के अयोध्या के नए सरयू पुल का है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।