950334 ayodhya saryu drown - सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत

सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत

गोसाईगंज - अयोध्या

सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत|

950334 ayodhya saryu drown - सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत

गोसाईगंज।
कोतवाली इलाके के दिलासीगंज घाट पर दाह संस्कार में आए युवक की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची गोताखोर की मदद से शव बरामद कर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सको ने उसे ने मृत घोषित कर दिया।
मामला गुरुवार को दोपहर एक बजे की है।पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर के अहिरौली थाना इलाके के रोहनापारा गांव के निवासी छोटेलाल पुत्र पुत्तीलाल(32) दाह संस्कार के लिए दिलासीगंज के श्मशान घाट पर आया था।
शव जलाने के बाद सभी लोग सरयू नदी में स्नान करने लगे।इसी दौरान छोटेलाल नदी की गहराई में चला गया और डूब गया। सूचना पर महबूबगंज चौकी इंचार्ज मुनिमन रंजन दूबे, दीवान जगत यादव मयफोर्स घटनास्थल पहुंचे और गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे छोटेलाल के शरीर को बरामद किया और आनन-फानन में सीएचसी मया बाजार ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।चौकी इंचार्ज महबूबगंज मुनिमन रंजन दूबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *