download 1 2 - सरकार सिर्फ चुनाव के मकड़जाल में फंसा रही, अयोध्या में राकेश टिकैत बोले- BJP एमएसपी लागू करना नहीं चाहती

सरकार सिर्फ चुनाव के मकड़जाल में फंसा रही, अयोध्या में राकेश टिकैत बोले- BJP एमएसपी लागू करना नहीं चाहती

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सरकार सिर्फ चुनाव के मकड़जाल में फंसा रही, अयोध्या में राकेश टिकैत बोले- BJP एमएसपी लागू करना नहीं चाहती|

download 1 2 - सरकार सिर्फ चुनाव के मकड़जाल में फंसा रही, अयोध्या में राकेश टिकैत बोले- BJP एमएसपी लागू करना नहीं चाहती

अयोध्या|

अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एमएसपी देश में लागू हो जाएगा, तभी किसानों के फसल का उचित मूल्य मिलेगा। कोई भी व्यापारी किसानों से एमएसपी से कम में फसलों की खरीदारी नहीं कर सकेंगा।
एमएसपी लागू करने के लिए देश में एक व्यापक आंदोलन की जरूरत है। जिसके लिए पूरे देश में महापंचायत की जा रही है। अयोध्या पहुंचने पर राकेश टिकैत ने राम नगरी पहुंचकर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी किया।
राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पूरे देश में लागू हो। सरकार पार्लियामेंट में कानून लेकर आए, लेकिन सरकार इस पर काम नहीं करना चाहता है। स्वामीनाथन कमेटी को भी नहीं लागू किया जा रहा है।
जबकि 2014 में भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्वामीनाथन कमेटी का जिक्र किया था। साथ ही कहा था कि हमारी सरकार सत्ता में आते ही इसे लागू करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राकेश टिकैत ने कहा कि एक दो सीट के हारजीत से क्या होने वाला है। एक का रिजाइन कराएंगे और फिर चुनाव कराएंगे। इसके बाद देश में कोई न कोई चुनाव होते रहेंगे। देश की जनता को चुनाव के मकड़ जाल में फंसा रखेंगे। ताकि कोई एमएसपी और अन्य मुद्दों पर बात न कर सके और अपने अधिकारों का न मांगे।
अयोध्या पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि भूमि अधिग्रहण एक्ट-2013 का संशोधन नहीं किया गया है। उसे मॉडल एक्ट बना दिया गया है। मॉडल एक्ट स्टेट को दिया और पूरी पावर डीएम को दिया है। डीएम के हाथ में पूरा पावर है।
यहीं कारण है कि पूरे देश में किसान जमीन के मुकदमे हार रहा है। उन्होंने कहा कि आंदोलन होगा तभी देश बचेगा, नहीं तो नहीं बचेगा। इन समस्याओं से बचने के लिए आंदोलन जरूरी है।
राकेश टिकैत ने कहा कि जब किसी देश में विपक्ष कमजोर हो जाता है, तो ताना साह जन्म लेते है। देश में तानाशाह ने जन्म ले लिया है। भू माफिया तो सरकार के इशारे पर काम कर रही है। डीएम इसके लिए परमिशन देता है। इसके बाद किसान की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदी जाएगी। यानी पूरी जमीन कब्जा करने का प्लान बनाया गया है।
राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव हारने के बाद कोई इलेक्शन कमीशन के पास नहीं गया है। वह दरवाजे से निकलते ही भाजपा के कार्यालय जाता है। जहां वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण करता है। इतना डर और भय देश में आम लोगों में हो जाएगा तो देश का क्या होगा।
जल्द की वैचारिक क्रांति देश में चलेगी। इससे ही आजादी मिलेगी देश के किसान मजदूर नवजवानों को। इससे पहले सभी को विचार आएगा। चाहे वह किसान हो मजदूर हो कर्मचारी हो यह फिर पत्रकार हो सभी को विचार आएगा। देश में कैमरा कलम पर बंदूक का पहरा है। ऐसा ही सब जगह सरकार एक पहरा बैठाना चाहते है।
राकेश टिकैत खतौली में होने वाले उपचुनाव में भागीदारी से बचते नजर आए। पत्रकार के सवाल का जबाब देने से भी बचते हुए कहा कि किसान यूनियन गैर राजनीतिक संगठन है। चुनाव से इसका कोई लेना देना नहीं है।
अयोध्या के ऐतिहासिक गुलाब बाड़ी मैदान में भारतीय किसान यूनियन की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया की महापंचायत राकेश टिकैत, राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह जादौन के साथ कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *