सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे 20 लाख, पीड़ित को दिया फर्जी नियुक्ति व परिचय पत्र, तीन पर केस दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पहले 20 लाख रुपये लिए फिर नियुक्ति व परिचय – पत्र दिया। पीड़ित जब ज्वाइन करने – पहुंचा तो पता चला कि सब फर्जी – है। शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने तीन पर धोखधड़ी का केस दर्ज किया है।
पीड़ित अभिनेश सिंह निवासी मऊयदुवंशपुर थाना कैंट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके गांव के निवासी शशिकांत सिंह ने उन्हें अपने मित्र सोनू सिंह से मिलवाया। दोनों ने उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसाकर उन्हें सिविल लाइन निवासी मन्नू सिंह से मिलवाया व बताया कि यह एक बड़ी अधिकारी हैं, जो आपके बेटे की सरकारी नौकरी लगवा देंगी। इसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपये मांगे। रुपये मिलने के बाद उन्होंने नेशनल लेबर कोआपरेटिव फेडरेशन आफ इंडिया लखनऊ के नाम से एक नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र भी दिया। जिस पर मुख्य महाप्रबंधक अरुण तिवारी का हस्ताक्षर भी था। बताया कि जब उनका बेटा वहां ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। इसके बाद जब उन्होंने आरोपियों से संपर्क कर अपने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी कैंट पंकज सिंह ने बताया कि तीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।