✍राज नारायण पांडे
सोहावल अयोध्या
- सरकार और शासन प्रशासन के निर्देशों की सोहावल ब्लाक मुख्यालय पर खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां। सप्ताहिक बैठक के दिन ब्लॉक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत का कार्यालय शयन कच्छ बना रहा।
- एडीओ पंचायत व सहायक कार्यालय में दोपहर मैं ही कर्मचारी सोते मिले। कर्मचारियों ने उन्हें जगाया तो उनकी नींद टूटी सप्ताहिक बैठक के दिन अपनी समस्या समाधान के लिए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचने वाले लोग खंड विकास अधिकारी के ना मिलने पर जब निराश होकर जिम्मेदार व अन्य अफसरों को खोजने लगे।
- एडीओ पंचायत बिंदु राम वा इनकी सहायक सुनीता कार्यालय में अपनी अपनी सीट पर दोपहर 12:00 बजे सोते मिले। बगल के कमरों में काम कर रहे कुछ अन्य कर्मचारियों ने जाकर जगाया तो आंखें खुली।
- खंड विकास अधिकारी कच्छ मैं बैठी संयुक्त खंड विकास अधिकारी मीना कुमारी के आश्चर्य व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।