1674618882511 - सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव की व्यवस्था भगवान भरोसे।

सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव की व्यवस्था भगवान भरोसे।

तारुन-अयोध्या

सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव की व्यवस्था भगवान भरोसे, तीन दर्जन अस्पतालों में आग से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं।

1674618882511 - सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव की व्यवस्था भगवान भरोसे।

तारुन_अयोध्या 

विकासखंड तारुन अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में आग से बचाव की व्यवस्था भगवान भरोसे है। करीब तीन दर्जन अस्पतालों में आग से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है।फायर फाइटर यंत्र नहीं लगा है।

सीएचसी तारून,सीएचसी रमवाकला हैदरगंज,पीएचसी पछियाना, पीएचसी हैदरगंज कस्बा,पीएचसी पनभरिया,पीएचसी विजयनपुर सजहरा सहित 28 उपस्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं है। जबकि आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विडंबना यह है कि सरकारी अस्पतालों के पास आग से बचाव के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।लेकिन सुरक्षा के नाम पर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। हालांकि क्षेत्र के अस्पतालों में आगजनी की घटना नहीं हुई है।परंतु यह लापरवाही लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।बताया जाता है कि बिना फायर फाइटिंग यंत्र के अस्पताल खोलने की मनाही है। ऐसे में इन अस्पतालों को एनओसी कैसे प्राप्त हुई।   अग्निशमन विभाग के शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से अस्पतालों की जांच होती है। सरकारी अस्पतालों के मामले में सीएफओ कार्यालय से बात करने को बताया।वही सीएचसी तारुन अधीक्षक का फोन नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *