रुदौली/अयोध्या
रूदौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य राजस्व अधिकारी ने की।एसडीएम ज्योति सिंह व् विधयाक राम चन्द्र यादव मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कैथी माझा गाव के अभिषेक यादव ने नदी में डूबी भैस का आपदा राशि से मुवाबजा दिलाने की माग की।रूदौली मलिकज़ादा निवासी राम जियावन ने विना बटवारे के खेती की जमीन पर बन रहे भाई के प्रधान मंत्री आवास को रूकवाने का प्रथना पत्र दिया।रसूलपुर के दिव्यांग राम चन्द्र ने दवा के बहाने बीमार माँ को लाकर भाई के द्वारा मां से वसीयत करा लेने की शिकायत की।मीसा गांव निवासी रामावती ने 1000/-ऱु0 देने के बाद भी हदबरारी न होने की शिकायत की।भौली निवासी फखरुल ने धोबी घाट से अतिक्रमण हटवाने की शिकायत की।साहब सरन वर्मा निवासी रहीम गंज ने उपभोग से अधिक विधुत बिल की शिकायत की।इल्यास निवासी नरौली ने सहायक विकास अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट की शिकायत की।वहीँ पूरे खान रूदौली निवासी याक़ूब ने अवैध रूप से बन रहे शॉपिंग काम्प्लेक्स को रुकवाने की शिकायत की व् हरिश्चन्द्र चौहान एड्वोकेट ने न्योती व् सोहसा माइनर सिल्ट की सफाई कराने की मांग रखी।इसके अलावा राशन कार्ड,पेंशन,प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,विधुत विभाग आदि सम्बंधित शिकायते सहित 175 शिकायते दर्ज की गयी। जिसमे 8 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। तहसील दिवस में विधयाक राम चंद्र यादव,तहसीलदार शिव प्रसाद,सीओ धर्मेन्द्र यादव,नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,चौकी इंचार्ज शुजा गंज सुधाकर यादव,सीडीपीओ सिद्धि दात्री सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।