भीषण ठंड के बाद भी संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की भीड़ उमड़ी।डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ताओं की उम्मीद उस वक्त निराश हुई,जब डीएम एसएसपी संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके।हालांकि समाधान दिवस की समय समाप्त होने के बाद दोनों अफसर तहसील पहुंचे।
विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी व एसडीएम विपिन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 154 शिकायतें आई जिनमे पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया जा सका।
शिकायतों में अवैध कब्जों की भरमार, पीएम आवास की दूसरी किस्त न मिलना, छुट्टा जानवरों से परेशानी सहित तमाम समस्याएं छाई रही। विधायक ने गोशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने पर विशेष जोर दिया।
भाकियू नेता दिनेश दुबे ने बाईपास जर्जर मार्गों के हालात से अफसरों को अवगत कराया।
इस मौके पर सीएमओ,जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह, तहसीलदार प्रज्ञा सिंह, सीओ डॉ0 डीके यादव, कोतवाल विश्वनाथ यादव, पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित तमाम अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।