Issue raised in review meeting Median divider of Rampath is not in a straight line 1 - समीक्षा बैठक में उठा प्रकरण एक सीध में नहीं है रामपथ के मीडियन डिवाईडर।

समीक्षा बैठक में उठा प्रकरण एक सीध में नहीं है रामपथ के मीडियन डिवाईडर।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
समीक्षा बैठक में उठा प्रकरण एक सीध में नहीं है रामपथ के मीडियन डिवाईडर।

Issue raised in review meeting Median divider of Rampath is not in a straight line 1 - समीक्षा बैठक में उठा प्रकरण एक सीध में नहीं है रामपथ के मीडियन डिवाईडर।

अयोध्या।

अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या में निर्माणाधीन विभिन्न पथों जन्मभूमि पथ, रामपथ, भक्ति पथ, धर्मपथ, चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि रामपथ सहित अन्य पथों जिन्हें प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है उन पर पुनः अतिक्रमण न होने पाये।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन राम पथ के समस्त कार्यो को दिसम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है। इसके लिए सभी सम्बधित विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करे। इसकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। राम पथ की मीडियन की डिवाइडर बहुत बेतरतीव ढंग से जोड़े जा रहे है। इसको तत्काल अच्छी कार्य कुशलता के साथ बेहतर संरेखण से जुड़वायें। जहां पर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबिल पड़ चुकी है उन खम्भों को तत्काल हटवायें तथा समस्त पथों पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता विशिष्टियों के अनुरूप ही हो। मंडलायुक्त ने पथ के किनारे एकरूपकता/आकर्षकता के उद्देश्य से पथ को 12 चैनेजो में विभाजित कर कराए जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का प्रत्येक चैनेजवार सम्बन्धित ठेकेदारो से प्रगति जानी तथा कहा कि इस कार्य को नवम्बर अन्त तक पूरा किया जाना है इसलिए सभी सम्बंधित कार्य को तीव्र गति से पूरी गुणवत्ता के साथ करवायें। इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं भक्ति पथ, धर्मपथ आदि के प्रगति की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, डीएफओ सितांसु पांडेय, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सतेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण एवम अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *