6517 - समान काम-समान वेतन योजना लागू हो, अयोध्या में एफसीआई श्रमिक यूनियन का दसवां अधिवेशन।

समान काम-समान वेतन योजना लागू हो, अयोध्या में एफसीआई श्रमिक यूनियन का दसवां अधिवेशन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
समान काम-समान वेतन योजना लागू हो, अयोध्या में एफसीआई श्रमिक यूनियन का दसवां अधिवेशन।

6517 - समान काम-समान वेतन योजना लागू हो, अयोध्या में एफसीआई श्रमिक यूनियन का दसवां अधिवेशन।

अयोध्या।
अयोध्या समान काम- समान वेतन योजना को लागू करने एफसीआई श्रमिक यूनियन संबंधित कई मांगों को लेकर दो दिवसीय दसवां वार्षिक सम्मेलन अयोध्या के मणि रामदास छावनी स्थित धर्म मंडपम में शनिवार को शुरू हुआ।
एफसीआई श्रमिक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकांत शर्मा ने बताया कि बताया कि सम्मेलन के पहले दिन श्रमिकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। इसमें, श्रमिकों के वेव रिवीजन को एक जनवरी 2022 से लागू करने, विभागीय श्रमिकों को एक जनवरी 2017 से नए वेतन का इंसेंटिव और एक जनवरी 2017 से मई 2019 तक ओटीए का एरियर का भुगतान की मांग है। इसके अलावा 35000 श्रमिकों के खाली पदों को भरने, डीपीओ में ठेका प्रथा को समाप्त करने और सिंगल लेबर सिस्टम को लागू करने की मांग आदि शामिल है। पहले दिन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिकांत शर्मा ने उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास का अंग वस्त्र से सम्मानित कर सम्मेलन के शुरुआत की घोषणा की। सम्मेलन में महासचिव उमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम, उपाध्यक्ष मुर्शीद आलम, महेश्वर यादव, शिवकुमार, पुरुषोत्तम महंतो सहित अलग-अलग राज्यों से लगभग 800 से अधिक सदस्य शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *