समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत बीकापुर चेयरमैन प्रत्याशी जुग्गी लाल ने तेज किया जनसंपर्क, झोंकी ताकत
बीकापुर_अयोध्या
बीकापुर नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव द्वारा क़स्बा एवं क्षेत्र में लगातार तेजी से जनसंपर्क किया जा रहा हैं। चेयरमैन पद प्रत्याशी जुग्गी लाल यादव ने पूरी ताकत झोंक दिया हैं और तेजी से जनसंपर्क कर भारी समर्थन की अपील कर रहे हैं। क़स्बा एवं क्षेत्र में डोर टू डोर पहुंच कर जनता से भारी समर्थन की अपील लगातार की जा रही हैं। विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच पहुंच कर अपनी बात रख रहे हैं।सपा प्रत्याशी ने नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। घर-घर जाकर मतदाताओं से 11मई को साइकिल पर बटन दबाने की अपील की। इस दौरान जुग्गी लाल ने पिछले पांच वर्ष के दौरान अपने कार्यकाल में नगर पंचायत में किये गये विकास के नाम पर मतदाताओं से एक बार फिर से मौका देने की गुजारिश की।