समाजवादी पार्टी के रोजा अफ्तार में हुई अमन के लिए दुआ।
अयोध्या। अयोध्या समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर रविवार देर शाम पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन की ओर से महानगर और जिला कमेटी के संयोजन में रोजा इफ्तार हुआ। कैंट टाटशाह मस्जिद के नायब इमाम मौलाना अब्दुल मुतीत ने रोजदारों को नमाज अदा कराई। मुल्क के अमन चैन के लिए सभी ने दुआएं मांगी।
इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा रमजान का महीना इबादत का महीना है। इसमें सभी लोगों की दुआएँ कबूल होती है। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, प्रदेश महासचिव जयशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, राम अचल यादव, हाजी असद, बख्तियार खान, महासचिव हामिद जाफर मीसम, अनूप सिंह, श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, जयप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।