समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूर्व सांसद निर्मल खत्री से की मुलाकात, लोक सभा चुनाव पर चर्चा।
अयोध्या।
अयोध्या इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने पूर्व सांसद निर्मल खत्री से मुलाकात कर आगामी लोकसभा के चुनाव के संबंध में चर्चा की। गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का पूरा संगठन गठबंधन प्रत्याशी की पूरी मदद करेगा। बहुत जल्द कमला नेहरू भवन पर संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि दोनों दल बहुत जल्द आपस में बैठकर रणनीति बना ली जाएगी। बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। जिसमें इण्डिया गठबंधन के सभी दल शामिल होंगे।
इस दौरान राकेश यादव एडवोकेट, महासचिव हामिद जाफर मिसम, कांग्रेस नेता उग्रसेन मिश्रा, रामनाथ पासी, महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, राकेश पांडे, रियाज अहमद,जिला महासचिव बख्तियार खान, हाजी फिरोज खान गब्बर ,एजाज अहमद , प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी, यूवजन सभा जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव, शोएब खान, गौरव पांडे, वीरेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।