समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आबाद अहमद एडवोकेट ने समाजवादी पार्टी से तोड़ा नाता,बीकापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दल लड़ेंगे चुनाव।

बीकापुर।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं काफी अरसे से समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे बीकापुर कस्बा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता आबाद अहमद एडवोकेट ने व्यथित होकर सपा से नाता तोड़ लिया है। समाजवादी पार्टी में वह काफी समय से सक्रिय राजनीति कर रहे थे। पूर्व मंत्री एवं विधायक अवधेश प्रसाद के काफी करीबी माने जाते रहे है। नगर पंचायत बीकापुर की इस बार अनारक्षित सीट होने के चलते उनके द्वारा अध्यक्ष पद के लिए सपा से दावा किया गया था। लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव को इस बार भी अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है। टिकट ना मिलने से आबाद अहमद एडवोकेट काफी आहत थे। सपा से टिकट ना मिलने पर उन्होंने सोमवार को नामांकन के आखरी दिन निर्दल प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अनारक्षित सीट पर आश्वासन के बावजूद सपा द्वारा उनकी अनदेखी की गई। उन्होंने बताया कि पार्टी से अपना इस्तीफा भी दे दिया है।