8101 1 - सफाईकर्मी के नाम लिखवाई थी करोड़ो की जमीन, अब गुर्गे बना रहे बेचने का दबाव।

सफाईकर्मी के नाम लिखवाई थी करोड़ो की जमीन, अब गुर्गे बना रहे बेचने का दबाव।

प्रयागराज -उत्तर प्रदेश

सफाईकर्मी के नाम लिखवाई थी करोड़ो की जमीन, गुर्गे बना रहे बेचने का दबाव, चार के खिलाफ केस दर्ज।

8101 1 - सफाईकर्मी के नाम लिखवाई थी करोड़ो की जमीन, अब गुर्गे बना रहे बेचने का दबाव।

प्रयागराज।

प्रयागराज माफिया अतीक अहमद की एक और करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा शुक्रवार को हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह करोड़ो की संपत्ति एक सफाईकर्मी के नाम पर है। इस जमीन को ट्रांसफर करने के लिए दबाव बनाने वाले चारगुर्गो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन चारों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक माफिया अतीक अहमद ने नवाबगंज निवासी सफाईकर्मी श्यामजी सरोज के नाम करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीद रखी थी। जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। इस करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक सफाईकर्मी श्यामजी सरोज है। श्यामजी का आरोप है कि यह भूमि उसकी है। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसके गुर्गे लगातार जमीन ट्रांसफर करने का दबाव बना रहे है। जिसको लेकर श्यामजी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। अब इस मामले में आगे की जांच राजस्व विभाग द्वारा की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि किस किस जगह पर अतीक के गुर्गों ने प्रॉपर्टी इस सफाईकर्मी के नाम कर रखी है। 

प्रयागराज के रहने वाले श्याम जी सरोज ने माफिया अतीक अहमद के करीबी जावेद खान, कामरान अहमद, फराज़ अहमद खान, शुक्ला सहित कई अज्ञात लोगों पर अतरसुईया  थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। श्याम जी सरोज का कहना है कि वो करीब 15 साल से इन लोगो के यहां नौकर है। इन लोगों ने उसका अपहरण करके एक होटल में उठा ले गए और कमरे में बन्द कर दिया। फिर अलग अलग जगहों पर ले जाकर कुछ बेनामी सम्पत्तियों की रजिस्ट्री उसके नाम पर करा दिया। पींड़ित के मुताबिक अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उसके गुर्गे उसी प्रॉपर्टी को बेचने का दबाव बनाते हुए मारपीट की। 

पुलिस अफसरों की माने तो जांच में यह भी पता चला है कि अतीक-अशरफ की मौत के बाद उसके गुर्गे माफिया की बेनामी संपत्ति को बेचना चाह रहे है। हांलांकि राजस्व विभाग अब इस पूरे मामले की जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *