सपा युजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली ने रुदौली में सड़के खोद कर खराब कर दिए जाने से आवागमन में जनता को हो रही परेशानी पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
श्री ग़ज़ली ने कहा कि जिस तरह आज से लगभग 30 साल पहले रुदौली की स्थिति थी कि एक भी रोड चलने लायक नही थी वही स्थिति फिर से कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि रुदौली भेलसर मार्ग पर बन रहे रेलवे पुल के नीचे पक्की सर्विस रोड न होने के कारण भेलसर,रुदौली से लगभग कट सा गया है जिसपर चलना बहुत ही कठिन हो गया है दूसरी तरफ भेलसर रुदौली मार्ग जिसके निर्माण के लिए पूर्व में काफी बड़े आंदोलन हो चुके है इस रोड के बन जाने से लोगो को काफी राहत हो गई थी मगर इधर इस रोड को कभी टेलीफोन की केबिल डालने तो कभी पाइप लाइन बिछाने वाले खोद देते है जिससे रोड काफी खराब हो रही है।
बताया कि रुदौली नगर की लगभग सत्तर प्रतिशत रोड को पाइप लाइन व टेलीफोन केबिल बिछाने की वजह से खोद दिया गया है जिससे लगभग सत्तर अस्सी करोड़ का सरकार को नुकसान हुआ है इससे ज़्यादा पैसा इसको पुनः बनवाने पर खर्च आएगा।
अब सवाल यह है कि यह पैसा क्या सम्बंधित विभाग देंगे जिन्होंने रोड खोदी है या इनकी भी कुछ जवाब देही बनती है कि इसका निर्माण कैसे होगा। क्योंकि रुदौली आने वाले सारे रास्ते खराब हो चुके है।नगर की ज़्यादातर गलियों को खोद दिया गया है। गलियों में चलना दुश्वार हो गया है आए दिन खराब रोड की वजह से इस बारिश में फिसल कर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही है।
श्री ग़ज़ाली ने मांग की है सरकार इसको संज्ञान में लेकर इस बड़ी समस्या से अवाम को निजात दिलाएं ताकि सुगम यातायात हो सके।