images 12 2 - सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, रोड शो से पहले किया ये दावा।

सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, रोड शो से पहले किया ये दावा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, रोड शो से पहले किया ये दावा।

images 12 2 - सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची डिंपल यादव, रोड शो से पहले किया ये दावा।

मिल्कीपुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में यूपी की मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद और सपा नेता डिंपल यादव आज मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची हैं। इस दौरान उनका अयोध्या हवाई अड्डे पर सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, डिंपल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए मिल्कीपुर में भारी अंतर से चुनाव जीतने का दावा किया और कहा कि मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश को संदेश जाएगा।

डिंपल यादव जब अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंची तो फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद समेत कई सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, डिंपल यादव ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए मीडिया से बात की, उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पक्ष में माहौल हैं और यहां सपा की ही जीत होगी।

मैनपुरी सांसद ने कहा, “चुनाव अच्छा चल रहे हैं, और समाजवादी पार्टी भारी मतों के अंतर से मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने जा रही है, मैं इस बारे में नहीं बता सकती हूं कि कितना वोट मिलेगा लेकिन बहुत अच्छी जीत होगी और मिल्कीपुर से पूरे प्रदेश और देश को मैसेज देने का काम किया जाएगा.” डिंपल यादव ने इस दौरान महाकुंभ की घटना पर दुख जताया और सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की।

डिंपल यादव ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर कहा कि “ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है, हमारी संवेदना पीड़ित परिवारवालों के साथ है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। और जो लोग अस्पताल में भर्ती है हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वो जल्दी स्वस्थ हो, हम सरकार से मुआवजे की रकम बढ़ाने की माँग करते हैं और जितने भी शव है उन्हें परिजनों को सौंपा जाए।

डिंपल यादव आज सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में मिल्कीपुर में रोड शो करेंगी। सपा ने उनके रोड शो के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 3 फरवरी को मिल्कीपुर पहुंचेगे और सपा प्रत्याशी से समर्थन में चुनाव प्रचार कर माहौल को सपा के समर्थन में करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *