सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी : केशव प्रसाद मौर्य।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा स्थित हैरिग्टनगंज के चिखड़ी में एक कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए सपा के पीडीए को फर्जी पीडीए बताया उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए का मतलब परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है। समाजवादी पार्टी के पीडीए में गरीब, नौजवान, युवाओं, महिलाओं, दलितों पिछड़ों और समाज के किसी भी तबके की भलाई नहीं है। सपा का पीडीए अपराधियों, माफियाओं, भ्रष्टाचारियों और दंगाईयों को बढ़ावा देता है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है। सपा के परिवारवाद को लेकर उनका एक बार फिर एजेंडा है कि सांसद भी घर का और विधायक भी घर ही बेटा बन जाए लेकिन जनता ऐसा होने नहीं देगी। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होगें और समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त होगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने झूठ बोलकर फरेब करके और लोगों को गुमराह करके जिस गुब्बारे में हवा भरी थी, उस गुब्बारे की हवा निकल गई है। पिछले दिनों हुए विधानसभा के उपचुनावों में सात सीटों पर भाजपा गठबंधन को विजय मिली थी। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जब से डबल इंजन वाली सरकार काम कर रही है तब से 2017 के बाद का अयोध्याधाम और मिल्कीपुर क्षेत्र में विकास के जो अनगिनत कार्य हुए है वह सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुम्भ चल रहा है, भारतीय संस्कृति का एक ऐसा स्वरूप देखने को मिल रहा है। जिसमें आनन्द आता है वहां हिन्दु संत भी है, सिख संत भी है और बौद्ध संत भी है, जो वहां आस्था की डुबकी लगा रहे है यह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से देखा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रामभक्तों के खून से अयोध्या को लाल करने का रहा है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार होती तो सैफई महोत्सव में डांस तो होता है, लेकिन महाकुम्भ और अयोध्या जैसा और काशी जैसा धाम नही होता। आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं जिससे यहां के लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि 2014 के पहले मिल्कीपुर विधानसभा की तमाम सड़को में गड्ढे दिखाई देते थे। 2014 के बाद डबल इंजन की सरकार में सड़को का सुदृढ़ीकरण व सौन्दयीकरण कराया गया है। ग्रामीण सड़को को मुख्य मार्गो से जोड़ा जा रहा है। विधायक रामचन्दर यादव ने कहा कि सपा की नकारात्मकता को जनता जान चुकी है। यहां न जातिवाद चलेगा और न परिवारवाद। यहां केवल विकासवाद चलेगा।