सपा की विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा आज सड़क दुर्घटना में घायल हो गई। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बता दें एमएलसी लीलावती कुशवाहा के वाहन को पीछे से कार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई।थाना रौनाही के बरई खुर्द गांव के पास हाईवे पर हुआ हादसा।
घटना पर पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन”, पूर्व राज्यमंत्री शैयद अब्बास अली जैदी “रुश्दी”, पूर्व विधायक अभय सिंह, सपा नेता अनूप सिंह, सपा नेता अनीमेष सिंह “राहुल”, सपा नेता मो० आरिफ, एमएलसी हीरा लाल यादव समेत सभी ने घहरा दुख प्रकट करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।