सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत, परिजनों की मौजूदगी में तीन आरोपियों से पूछताछ।
अयोध्या।
अयोध्या छात्रा की मौत के मामले में संदिग्ध लोगों से एसआईटी की पूछताछ जारी है। जांच टीम ने बुधवार को उपलब्ध न होने वाली दो छात्राओं समेत 17 लोगों के बयान बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए। इनमें सनबीम स्कूल और निजी अस्पतालों के कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस अब तक करीब 45 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।
टीम ने मृतका के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस लाइन में हिरासत में रखे गए तीन आरोपियों से पूछताछ की। उनसे अन्य लोगों के बयान का मिलान भी किया गया। हालांकि पूछताछ में मिली जानकारी का पुलिस खुलासा नहीं कर रही है। बुधवार को टीम ने सनबीम स्कूल में जांच के दौरान पांच छात्र, दो छात्राओं व कर्मचारियों से पूछताछ की थी।