आज यादव सेना ने उत्तर प्रदेश में अपना विस्तार करते हुए जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील के ग्राम फत्तापुर खुर्द के निवासी सतीश कुमार यादव को रुदौली विधानसभा का यादव सेना का विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है मालूम हो कि सतीश कुमार यादव बहुत ही होनहार व सामाजिक स्तर से दूसरों की मदद करते है। जगन्नाथ यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव सेना उत्तर प्रदेश व अयोध्या जनपद जिला प्रभारी सोनू यदुवंशी जी के द्वारा सतीश यादव को विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यादव सेना के प्रति आपकी निष्ठा एवं विश्वास को दृष्टिगत हुए आपको यादव सेना के उत्तर प्रदेश प्रान्त के जनपद अयोध्या के रुदौली विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
मुझे आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि रुदौली विधानसभा में यादव सेना के नीतियों एवं सिद्धांतों के अनुरूप संगठन के सृदढ़ किये जाने तथा यादव सेना के उद्देश्यों को जन जन तक पहुँचा कर लोगो को जागरूक करने में अपना योगदान देंगे।
सतीश यादव ने कहा प्रदेश अध्यक्ष व समस्त यादव सेना पदाधिकारीयों का बहुत बहुत धन्यवाद जो मुझे इस काबिल समझकर रुदौली विधानसभा अध्यक्ष पद का दर्जा दिया मै आप सबको आशा ही नहीं पूरा विश्वास दिलाता हू की मै अपने जिम्मेदारी को दिलोजान से हमेशा निभाता रहूंगा।
इस अवसर पर सपा नेता बृजेश यादव भावी जिला पंचायत सदस्य, छात्र नेता समरपाल, सपा नेता जय कुमार यादव (जे के), क्रांतिकारी नेता शौरभ यादव (आजमगढ़), भावी प्रत्याशी साकेत हार्दिक यादव, समाजसेवी प्रदीप यादव,विमल यादव,राम भवन यादव, यादव सेना जिला प्रभारी सोनू यदुवंशी जी,अनिल यादव,विकास वीर यादव, दीपक यादव मसौधा,रणजीत यादव(डब्बू),संजय कुमार, अखिलेश यादव,शिवपाल सिंह यादव (मण्डल संयोजक यादव उत्थान समिति अयोध्या), अजय यादव, कुलदीप यादव,अनिल राज, जितेंद्र यादव, शिवनाथ यादव आदि ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी जाहिर की।