download 3 - सड़क हादसों में कर्नाटक के चार श्रद्धालु घायल, किशोर की मौत।

सड़क हादसों में कर्नाटक के चार श्रद्धालु घायल, किशोर की मौत।

बीकापुर - अयोध्या

सड़क हादसों में कर्नाटक के चार श्रद्धालु घायल, किशोर की मौत।

download 3 - सड़क हादसों में कर्नाटक के चार श्रद्धालु घायल, किशोर की मौत।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी चौरेबाजार व मोतीगंज क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में चार श्रद्धालु घायल हो गये, जबकि एक किशोर की मौत हो गयी।अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर मंगारी के पास हुई सड़क दुर्घटना में कर्नाटक प्रांत के चार श्रद्धालु घायल हो गये। बीकापुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद दो को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मंगारी पुल के निकट अयोध्या से से दर्शन कर के प्रयागराज जा रही, ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। इस दौरान कार सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को बीकापुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया।

कर्नाटक राज्य के चेंगलुरु थाना ज्ञान भारती ग्राम भुवनेश्वरी नगर निवासी जगदीश (55) वर्ष (पुत्र) शिवशंकर, सुनील (30) वर्ष (पुत्र) पार्थ सारथी को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद हालत नाजुक देखा तो जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जबकि कार सवार दो अन्य शंकर लाल (55) वर्ष (पुत्र) वीरप्पा व मधुमेह (32) (पुत्र) मुटैया को हल्की चोटे होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस चौकी मोतीगंज क्षेत्र में हुई दूसरी सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। रामपुर जोहन पूरे संतोषी का पुरवा निवासी शिवराम (12) वर्ष (पुत्र) कृष्ण कुमार देर शाम को रामगंज स्थित डेयरी पर दूध पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान रामगंज जोहन मार्ग पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना करने वाला अज्ञात वाहन फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन एवं ग्रामीण लहूलुहान किशोर को सीएचसी हैरिग्टनगंज ले गये, जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर्मियों के साथ चिकित्सालय पहुंचे मोतीगंज चौकी प्रभारी ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि रूट डायवर्जन से ग्रामीण क्षेत्र की सड़‌कों पर भी वाहनों की भीड़ आ गई है। इससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *