सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, 4 दिन के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मंगारी गांव के निवासी शिव प्रसाद को चार दिन पहले फर्टिलाइजर मंगरी के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना में गंभीर रूप से घायल शिव प्रसाद को परिजन अयोध्या शहर के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के समय शिव प्रसाद साइकिल से जा रहे थे, जब विपरीत दिशा से आ रहे, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सीएचसी बीकापुर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन उन्हें एक निजी नर्सिंग होम ले गए।
मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं, जिनमें से अब तक केवल एक बेटी की शादी हो पाई है। शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।