314510220 862273224778407 3707146508764513984 n - सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर

अयोध्या उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर|

314510220 862273224778407 3707146508764513984 n - सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर

अयोध्या|

जिले के थाना महाराजगंज के कुर्की गांव के पास में शुक्रवार सुबह एक भीड़ण सड़का हादसा हुआ। स्कूटी से स्कूल जा रही शिक्षका को ट्रक ने टक्कर मार दिया। शिक्षका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिक्षिका नम्रमा (27)कोतवाली नगर के देवकाली के पास रहती थी। वे अंबेडकरनगर की मूल निवासी है। शुक्रवार सुबह नौ बजे दामोदरपुर प्राथमिक विद्यालय पढ़ाने के लिए स्कूटी से जा रही थी। इसी बीच एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मा दिया। टक्कर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
महाराजगंज के प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *