2557818 road accident - सड़क हादसे में महिला की मौत, युवक गंभीर।

सड़क हादसे में महिला की मौत, युवक गंभीर।

कुरेभार-सुल्तानपुर

सड़क हादसे में महिला की मौत, युवक गंभीर।

2557818 road accident - सड़क हादसे में महिला की मौत, युवक गंभीर।

कुरेभार_सुल्तानपुर।
अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर पटना चौराहे के पास सुबह लगभग 10 बजे पटना सैदखानपुर मजरे किशनी का पुरवा निवासी नीतू (45) वर्ष घर से सुलतानपुर दवा लाने के लिए जा रही थी। पुरखीपुर चौराहे पर साधन न मिलने पर अजय कुमार वर्मा (पुत्र) राम चन्दर निवासी इछुरी के बाइक को रुकवा कर बैठ गई।
जैसे वह बाइक सवार पटना चौराहे के पास पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार अजय वर्मा के साथ महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *