सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, शादी लिए सामान खरीदकर घर लौट रहा था।
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नाती की बारात जाने के लिए बाजार से साइकिल से सामान लेकर लौट रहे बाबा को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दिया आनन-फानन में लोग उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया। परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां
डॉक्टर ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के पुरखीपुर चौराहे की है। इछुरी दुबे का पुरवा निवासी राम मिलन दुबे 70 वर्ष (पुत्र) दुर्बली दुबे के नाती दुर्गेश दुबे की पुरुषोत्तमपुर बारात जा रही थी। उसी बारात में जाने के लिए उसके बाबा राममिलन साइकिल से कूरेभार बाजार कुछ सामान लेने निकले हुए थे। बाजार से खरीदारी कर राममिलन साइकिल से घर लौट रहे थे कि तभी पुरखीपुर चौराहे के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में राममिलन को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोग उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उनकी हालात गंभीर देख राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूचना परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। प्राइवेट गाड़ी से उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टर ने राम मिलन को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार में पहुंची तो परिवार में फैली खुशी मातम में तब्दील हो गई। कूरेभार थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना संज्ञान में है। अभी परिवार की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।