सड़क हादसे में बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।

बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र कार की चपेट में आने से 60 वर्षीय साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा सोमवार सुबह खजुरहट मिल्कीपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के कोछा मठिया चौराहे के समीप हुआ बताया जाता है।
कोछा मठिया गांव निवासी रामदत्त गोस्वामी अपने घर से साइकिल पर पड़ोसी गांव असरेवा दूध देने गए थे। वापस लौटते समय कोछा मठिया चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक तथा सवार कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामदत्त गोस्वामी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाया गया। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।