308148362 826340318371698 7018360785777492904 n - सड़क हादसे में अधेड़ घायल जिला अस्पताल रेफर

सड़क हादसे में अधेड़ घायल जिला अस्पताल रेफर

बीकापुर - अयोध्या

सड़क हादसे में अधेड़ घायल जिला अस्पताल रेफर|

308148362 826340318371698 7018360785777492904 n - सड़क हादसे में अधेड़ घायल जिला अस्पताल रेफर

बीकापुर|
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर तारुन मार्ग पर दशरथपुर चौराहे के पास सड़क पार कर रहे कुत्ते से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कोतवाली क्षेत्र के ही पकड़ी दुर्गादास पुर गांव निवासी विजय सागर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार विजय सागर वर्मा गुरुवार शाम अयोध्या से बाइक से घर जा जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी रामपुर भगन मार्ग पर दशरथपुर चौराहे के समीप सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक जानवर से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पैर फैक्चर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने के बाद ब्लॉक दिनेश वर्मा ने भी अस्पताल पहुंच कर पीड़ित का हाल-चाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *