सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम|
बीकापुर_अयोध्या|
कोतवाली अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर के पास प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय मिनी एक्सेल बाइक सवार अधेड़ की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार रात की बताई जाती है।
बताया गया कि बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के नंदरौली निवासी जमाल अहमद 55 वर्ष रविवार रात करीब 9 बजे अपनी छोटी एक्सेल बाइक से चौरे बाजार की तरफ से घर वापस आ रहे थे। जैसे ही रामनगर के समीप पहुंचे अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जमाल अहमद को सीएचसी बीकापुर ले आई। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।