सड़क पार कर रहे अधेड़ व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर।
अयोध्या।
सड़क पार कर रहे अधेड़ साइकिल सवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी टक्कर।अधेड़ साइकिल सवार की हुई मौत।बाइक सवार बाइक छोड़ कर हुआ फरार।बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर ताजपुर पेट्रोल पंप के पास की घटना।पुलिस मौके पर।साइकिल सवार कोतवाली क्षेत्र के मोहम्दपुर का था रहने वाला।