सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जीजा-साले की मौत
अयोध्या|
अयोध्या में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दीl दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गएl इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसा थाना कैंट के मऊ शिवाला के पास अयोध्या रायबरेली रोड पर हुआ है।
मृतकों में एक इनायत नगर व दूसरा कुमार गंज क्षेत्र का था रहने वाला बताया जा रहा है।थाना कुमार गंज के मसेढ़ा गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ मगरू पासी पुत्र राम नाथ पासी उम्र लगभग 35 वर्ष थाना कोतवाली नाथ नगर क्षेत्र के पूरे कुल्लू का पुरवा हिसामुद्दीन पुर निवासी अपने साले राज कुमार 40 का इलाज कराने अयोध्या जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार ओमप्रकाश लुधियाना में नौकरी करता था जहां से वह कल ही अयोध्या के कुमारगंज क्षेत्र स्थित अपने गांव आया था।