सड़क दुर्घटना में तीन घायल जिला अस्पताल रेफर।
अयोध्या।
अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर पिपरी के समीप तेज रफ्तार कार पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ई रिक्शा सवार दो बुजुर्ग सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया कि सोमवार शाम ऑटो रिक्शा बीकापुर की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अयोध्या की तरफ जा रही कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद कार चालक और ई रिक्शा चालक दोनों अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलवाकर तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भेजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक संत कुमार मौर्य ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।