सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
बीकापुर_अयोध्या|
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे मार्ग पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मंगारी पुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजेश मिश्रा पुत्र राज करन मिश्रा निवासी मंगारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पर लाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अभिषेक विश्वास ने देखते ही मृत घोषित कर दिया और मेमो के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दुर्घटना की सूचना भेज दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वही बाइक सवार की मौत की खबर परिजन को मिलते परिवार में कोहराम मच गया। सड़क हादसा सोमवार लगभग 7:00 सायंकाल की बताई जा रही है