images 2 - सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, सात लोग घायल।

सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, सात लोग घायल।

अयोध्या आस-पास

सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, सात लोग घायल।

images 2 - सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, सात लोग घायल।

अयोध्या ।

अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मदेव बाबा स्थान के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने घायलों को जिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात कुचेरा बाजार से सवारी लेकर कुमारगंज की ओर जा रहा ऑटो ब्रह्मदेव स्थान के निकट पहुंचा ही था तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया तथा ऑटो चालक 28 वर्षीय अर्जुन यादव पुत्र चंद्रभान निवासी मंजनाई पूरे सूबेदार की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।    सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घायल आशा , रीता  निवासी सेवरा थाना कोतवाली इनायत नगर, मीरा,अवनीश निवासी मध्य प्रदेश, लल्लन यादव निवासी उसुरू समेत आज तो चालक व दो अन्य लोगों को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक अर्जुन यादव पुत्र चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया तथा सात लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज चल रहा है।  प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक के शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम को भेजा गया। दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *