सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट मिल्कीपुर मार्ग पर डेहरियावा पेट्रोल पंप के पास रविवार भोर हुई सड़क दुर्घटना में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हुई।
मिली जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के मलेथू खुर्द हरिंगटनगंज निवासी अमन सिंह (38)वर्ष तथा राकेश कुमार चौरसिया (32)वर्ष पिकअप वाहन से पिपरी जलालपुर किसी काम से जा रहे थे। वह जैसे ही डेहरियावा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे अचानक सामने से नीलगाय आ गया। जिसके चलते पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क के किनारे पलट गई।
इस हादसे में सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण राकेश कुमार चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई। तथा दुर्घटना में घायल अमन सिंह को कोतवाली पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया गया कि पिकअप अमन सिंह चल रहा था। जबकि मृतक राकेश कुमार चौरसिया सहयोग के लिए पिक अप मे बैठा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।