सड़क दुर्घटना में अधेड़ की हुई मौत ।
बीकापुर_अयोध्या ।
सड़क हादसे में करीब 50 वर्षीय अधेड़ की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। हादसा बुधवार रात करीब 10 बजे कस्बा बीकापुर में प्रयागराज हाईवे पर हुआ बताया जाता है। नगर पंचायत के चोपई पांडेय का पुरवा तेंदुआ माफी वार्ड संख्या 10 निवासी हरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बब्बन पांडेय बुधवार रात किसी काम से पैदल बीकापुर बाजार गए थे। हाईवे पर करते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।