सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, बाइक से जा रहा था, गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से टकराई।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मानी चांदपुर के पास एक युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह तमसा नदी पुल से टकरा गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जो तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के आने के बाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मानी चांदपुर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (पुत्र) गिरजा शंकर 24 वर्ष बाइक से जा रहा था। जैसे ही तमसा नदी के पास पहुंचने वाला था अचानक बाइक अनियंत्रित होकर तुलसी टकरा गई और गिर गया। हादसे की जानकारी राहगीरों ने रुदौली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां मौजूद डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित दिया।
प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।