सड़क जाम करने में 11 वकील नामजद, 50 अज्ञात पर केस।
बाराबंकी।
बाराबंकी तीन दिन पहले अधिवक्ता बिल संशोधन को लेकर शहर में वकीलों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम 11 वकीलों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी संजय यादव की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। तहरीर में कहा गया कि अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर 25 फरवरी को करीब 1000 वकीलों का समूह बस अड्डा गेट से निकलकर देवा तिराहे पर पहुंचा और लखनऊ-अयोध्या मार्ग को दोनों दिशाओं में बाधित कर दिया, जिससे एंबुलेंस सेवाओं और कावड़ यात्रियों सहित आम जनता को भारी असुविधा हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के बार-बार समझाने के बावजूद, वकील अपनी मांगों पर अड़े रहे और जिलाधिकारी को सड़क पर बुलाकर ज्ञापन देने का दबाव बनाने लगे।
इसी दौरान, गुड्डू अवस्थी, रितेश मिश्रा, मनीष तिवारी, अशोक वर्मा, अतुल कुमार वर्मा, दीपक कुमार बाजपेई, रुबी सिंह, अनुराग तिवारी, विजय कुमार पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, सतीश पाण्डेय सहित अन्य 50 लोगों ने सड़क किनारे लगे बैनरों को तोड़ कर बीच सड़क पर आग लगा दी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया और शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बार एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक, डीएम से मिलेंगे,वकीलों पर केस दर्ज होने के मामले को लेकर शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाल बारी किदवई की अध्यक्षता में वकीलों की आपात बैठक हुई। जिसमें मुकदमे को लेकर आक्रोश जताया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार तक डीएम से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद वकील आगे की रणनीति तय करेंगे।