सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में मिला अज्ञात अधेड़।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक तिराहे के पास बृहस्पतिवार दोपहर बेहोश पड़े अज्ञात अधेड़ के प्रति कोतवाली पुलिस द्वारा मानवीय संवेदना दिखाई गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा अचेत अवस्था में पड़े अधेड़ को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा बेहोशी हालत में मिला अधेड़ जुलूस में शामिल था। जिसे लोगों द्वारा देखा गया था। बेहोशी हालत में पाए गए अज्ञात अधेड़ के बारे में पता लगाया जा रहा है।