सड़क के किनारे गड्ढे में मिली युवक की लाश, चेहरे व सिर में चोट के निशान।
इनायत नगर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलेथू बुजुर्ग में स्थित प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के पास रोड के किनारे गड्ढे में एक युवक की लाश मिली है। मृतक युवक की पहचान ग्राम मलेथू बुजुर्ग मजरे पूरे जंगल निवासी प्रमोद यादव (पुत्र) रामकिशोर यादव उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मलेथू बुजुर्ग मजरे पूरे जंगल निवासी प्रमोद यादव मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। यह भी बताया गया कि गांव में ही चिरंगी वीर स्थान पर स्थित एक किराना की दुकान में व कुछ अन्य जगहों पर पल्लेदारी का कार्य करता था। प्रमोद का शव शनिवार की सुबह लोगों ने चिरंगी वीर के पास ही जगदीशपुर प्राइमरी विद्यालय के सामने सड़क के किनारे गड्ढें में पड़ा देखा। उसके चेहरे और सर पर चोट के निशान थे।
हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि लेकर पोस्टमार्टम की विधिक कार्यवाही की रही है। मृतक के दो बेटे तथा दो बेटियां व पत्नी है।