images 9 - सट्‌टा खेलते छह गिरफ्तार, नकदी व सिम कार्ड हुआ बरामद।

सट्‌टा खेलते छह गिरफ्तार, नकदी व सिम कार्ड हुआ बरामद।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

 सट्‌टा खेलते छह गिरफ्तार, नकदी व सिम कार्ड हुआ बरामद।

images 9 - सट्‌टा खेलते छह गिरफ्तार, नकदी व सिम कार्ड हुआ बरामद।
#image_title

अयोध्या।

जिले के कैंट थाना पुलिस ने मिर्जाअली बाजार से एक साथ छह सट्‌टेबाज को गिरफ्तार किया है।  ये सभी मोबाइल ऐप के जरिए आईपीएल में सट्‌टा लगा रहे थे। पुलिस ने सटोरियों पास से 5 लाख 40 रुपए नगद बरामद, 6 फर्जी आधार कार्ड, 6 सिम कार्ड व मोबाइल बरामद किया है। पुलिस वालों का दावा है कि पकड़े गए सट्टेबाज प्रदेश के कई जिलों में आईपीएल में सट्‌टा लगा रहे थे। जिसकी जांच की जा रही है।
एसपी सिटी मधुवन सिंह ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कैंट थाना पुलिस और सर्विलांस की टीम ने शनिवार को मिर्जा अली बाजार में छापेमारी की। जहां से छह लोगों को सट्‌टा खेलते हुए गिरफ्तार किया ।
पुलिस ने इन सभी को घर के अंदर दस्तावेजों के साथ सट्टा खेलते गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि सभी आरोपी आईपीएल पर सट्‌टा लगा रहे थे। इन लोगों पर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है।
एसपी सिटी मधुवन सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि इन सट्टेबाजी का एक पूरा गिरोह है। जो पूरे उत्तर प्रदेश में काम करता है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी इनके नेटवर्क है। जिसका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पुलिस पूरे गिरोह का पदार्फाश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *