संविधान की सुरक्षा के लिए भाजपा को हराना जरूरी, पीडीए सम्मेलन में बोले अवधेश प्रसाद।
सोहावल_अयोध्या।
अयोध्या संविधान की सुरक्षा के लिए भाजपा को हराना ज़रूरी हो गया है। इसके लिए सभी को समाजवादी पार्टी का समर्थन करना चाहिए। यह बात समाजवादी पार्टी लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कि जंगलराज चल रहा, यहां तानाशाह की सरकार चल रही है। वह बीकापुर विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज में पीडीए सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
चेयरमैन रेशमा भारती ने अध्यक्षता पीडीए सम्मेलन में मौजूद बीकापुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने कहा कि अवधेश प्रसाद को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत क्षेत्र से ऐतिहासिक मतों के साथ बढ़त दिलाई जाएगी। संचालन युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने किया। जिला महासचिव बख़्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष सरोज यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, छोटेलाल यादव, मोहम्मद अबरार खान, सफीक अहमद, मोहम्मद फरीद, डीके खान, रामचेत यादव, जितेन्द्र रावत, सपा नगर अध्यक्ष बल्लू दूबे समेत बड़ी संख्या पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।