संविदा चिकित्सक सेवा से बर्खास्त, केस दर्ज।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले में एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने अस्पताल संचालक सीएचसी जलालपुर में तैनात संविदा चिकित्सक को सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही जलालपुर कोतवाली में चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए अस्पताल को भी सील कर दिया गया। उधर ड्यूटी व इलाज में लापरवाही को लेकर तीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया। डीएम अविनाश सिंह ने इस बीच सभी चिकित्सकों व चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी कर्मियों को हिदायत दी है कि किसी भी दशा में ड्यूटी व इलाज को लेकर लापरवाही व मनमानी स्वीकार्य नहीं होगी।
एक दिन पहले जलालपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले को प्रशासन ने बेहद गंभीरता से लिया। अब बृहस्पतिवार को सीएचसी जलालपुर प्रभारी डॉ. जयप्रकाश ने तहरीर देकर श्याम मेमोरियल निजी अस्पताल के संचालक डॉ. विवेक कुमार के खिलाफ जलालपुर कोतवाली में भारतीय चिकित्सालय अनुसंधान परिषद अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया।