उत्तर प्रदेश के संभल के जिला अस्पताल में मंगलवार को सुबह अचानक आग लग गई आज जिला अस्पताल की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बंद पड़े वार्ड में लगी, धुआं उठते ही जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई मरीज इधर-उधर भागने लगे अस्पताल में आग बुझाने का इंतजाम नाकाफी था ।इसलिए दमकल वाहन आने से पहले हालात बेकाबू हो गए। दमकल वाहनों के पहुंचने पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । अग्निकांड में कोई मरीज का स्टॉक हताहत नहीं हुआ है हालांकि अस्पताल के उपकरण आग में जलकर नष्ट हो गए इसी से काफी नुकसान होने का अनुमान है ।
मंगलवार की सुबह अचानक जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बंद वार्ड के कमरों में आग लग गई इन कमरों में काफी अस्पतालों का सामान रखा हुआ था आग लगने की जानकारी व धुआं उठते ही देख मरीजों में खलबली मच गई मरीजों ने आनन-फानन में भागना शुरू कर दिया जिसमें कई मरीजों को ऊपर से नीचे उतरते समय चोटें लगी सुबह 10:45 पर आग लगने की सूचना कर्मचारियों को हुई तो अस्पताल के उपकरणों से आग बुझाने में लग गए तभी सीएमसी अनूप अग्रवाल ने दमकल विभाग को सूचित किया सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर 35 मिनट के मशक्कत के बाद काबू पाया |
बताया जा रहा है जिस वार्ड में आग लगी उस कमरों में करो ना काल में आए उपकरण रखे थे उसी में आग लगी और उसमें विकराल रूप धारण कर लिया गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ ,बाद में सभी मरीजों को वापस पास में स्थित सामुदायिक केंद्र भेज दिया गया |
संभल एसपी आलोक कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में तीसरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया गया है और किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई मामले की जांच चल रही है ।
पास में बना है पीकू वार्ड
तीसरी मंजिल पर जहां आग लगी उसकी दूसरी और पीकू 8 बना है जहां पर ऑक्सीजन से लेकर आधुनिक सुविधा वाले कोरोनावायरस ओं को उपचार के लिए उपकरण लाए गए हैं समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया अगर आग विकराल रूप धारण कर लेती तो एक बड़ा हादसा होता और पीकू वार्ड जलकर नष्ट हो जाता है|